Petrol-Diesel Price Today: 25 अगस्त को इस कीमत पर बिक रहा पेट्रोल-डीजल, जानें क्या है आपके शहर में दाम

NewsPoint Petrol-Diesel Price Today: 25 अगस्त को इस कीमत पर बिक रहा पेट्रोल-डीजल, जानें क्या है आपके शहर में दाम Newsroompost-Hindi 25th August, 2021 08:26 IST नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज 25 अगस्त के लिए तेल उत्पादों के रेट जारी कर दिए गए हैं। तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Today) आज यानी बुधवार को किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार को कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल दोनों की कीमत में बदलाव किया था। राजधानी दिल्ली समेत देश के कई शहरों में तेल की कीमतों में 15 पैसे तक की कमी दर्ज की गई थी। प्रमुख शहरों में ये है तेल के दाम शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीज़ल (रुपये/लीटर) नई दिल्ली 101.49 88.92 मुंबई 107.52 96.48 कोलकाता 101.82 91.98 चेन्नई 99.20 93.52 नोएडा 98.79 89.49 बेंगलुरु 104.98 94.34 हैदराबाद 105.54 96.99 पटना 103.99 94.75 जयपुर 108.42 98.06 लखनऊ 98.56 89.29 गुरुग्राम 99.21 89.60 चंडीगढ़ 97.66 88.62 हर दिन होता है तेल की कीमत में बदलाव विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत ...