बिहारः मुजफ्फरपुर में 88 लाख रुपये लूटने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक से आए थे अपराधी

होम ताजा कोरोना भारत ABP गंगा UNCUT फोटो गैलरी मनोरंजन ऐस्ट्रो ABP बिहार बिजनेस खेल क्रिकेट अन्य Home Bihar बिहारः मुजफ्फरपुर में 88 लाख रुपये लूटने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक से आए थे अपराधी अभिषेक कुमार Last Updated: 18 May 2021 07:13 PM (IST) नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार चौक के समीप सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के साहू पोखर ब्रांच का मामला. एक बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने कैश वाहन की सुरक्षा में लगे कर्मियों पर की फायरिंग. सुरक्षा गार्ड पर फायरिंग कर भागता अपराधी मुजफ्फरपुरः मंगलवार को मुजफ्फरपुर में बीच सड़क पर अपराधियों ने कैश वैन को लूटने का प्रयास किया. कैश वैन में रखे गए 88 लाख रुपये को लूटने के लिए अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड पर कई राउंड फायरिंग भी की. इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है. सीसीटीवी में लूट के प्रयास की सारी घटना कैद हो गई है. एक बाइक पर सवार होकर आए थे दो अपराधी {"uid":0.35570679863537524,"hostPeerName":"https://www-abplive-com.cdn.ampproject.org","initialGeometry...